राहुल गांधी की तरह कोई युवा ही बने कांग्रेस अध्यक्ष: बाजवा

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पद छोड़ने की स्पष्ट घोषणा के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर किसी युवा को ही बिठाया जाना चाहिए। बाजवा ने गुरुवार को यहां कहा कि ऐसे युवा को नया कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए जिसे देश के सभी राज्यों की भौगोलिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थिति की गहरी समझ के साथ ही वैश्विक राजनीति की जानकारी भी हो।

पार्टी के नए अध्यक्ष में यह भी विशेषता होनी चाहिए कि उसमें देश के युवाओं को साथ लेकर चलने और उन्हें पार्टी में जोड़ने की क्षमता हो। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा राज्य सभा सदस्य बाजवा ने कहा कि कौन कांग्रेस का नया अध्यक्ष होगा यह तो पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारिक संस्था कार्य समिति को ही तय कहना है लेकिन उनका सुझाव है कि देश की मतदाता आबादी में 18 से 40 साल की उम्र के लोगों की संख्या 70 फीसदी है। उनको अपने पक्ष में करने के लिए युवा नेतृत्व की सख्त जरूरत है। कोई युवा नेता ही इस युवा शक्ति को पार्टी से बखूबी जोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को आकर्षित किया है और उसकी पसंद युवा ज्यादा रहे हैं।



कांग्रेस को यदि भाजपा से मुकाबला करना है और पांच साल बाद पार्टी में बदलाव लाना है तो इसके लिए उच्च शिक्षा प्राप्त और प्रभावशाली नेतृत्व की आवश्यकता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि युवा नेतृत्व के पास दुनिया की राजनीतिक तथा अन्य स्थितियों की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि इससे ही युवा कांग्रेस से जुड़ेंगे और पार्टी भाजपा का मुकाबला करने में सफल हो सकेगी। गौरतलब है कि गांधी ने बुधवार को कहा था कि वह अब पार्टी अध्यक्ष नहीं है और कांग्रेस को नया अध्यक्ष चुनना चाहिए। उन्होंने लोकसभा में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस कार्य समिति में 25 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। 

Vatika