अब बाजवा ने बेअदबी मुद्दे पर अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 01:49 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): नवजोत सिंह सिद्धू के बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा ने भी अब गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके द्वारा मीडिया को दिए इंटरव्यू में पंजाब की कांग्रेस सरकार को ही निशाना बनाने की राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा है व पार्टी में भी इसको लेकर बहस शुरू हो चुकी है। नतीजा यह है कि मुख्यमंत्री ने बाजवा द्वारा की गई तीखी टिप्पणियों का सरेआम जवाब देते हुए पलटवार किया है। 

पंजाब कांग्रेस में हलचल बढ़ने के आसार

बाजवा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते कहा कि जो मंत्री विधानसभा में बेअदबी मुद्दे पर बहस के दौरान गरजे थे, अगर उनकी अंतरात्मा जागती है तो उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। गुरु घर से प्यार रखने वाले इन मंत्रियों द्वारा एक वर्ष बाद भी इंसाफ न दिलवाए जा सकने के कारण मंत्री बने रहने की कोई तुक नहीं, उनको ‘आप’ के नेता फूलका की तरह बेअदबी के मुद्दे पर इस्तीफा दे देना चाहिए। बाजवा ने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनको सरकार के एडवोकेट जनरल द्वारा भी सही राय नहीं दी गई, जबकि विधानसभा में प्रस्ताव पास होने के बावजूद कानूनी तौर पर सी.बी.आई. को दी जांच वापस नहीं ली जा सकती थी। इससे पहले बाजवा पिछले दिनों पठानकोट में अवैध माइनिंग के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपना रोष जता चुके हैं। उनके द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई न होने पर अगला कदम उठाने की भी बात कही गई थी। अब बेअदबी के मुद्दों को लेकर बाजवा द्वारा दिखाए गए तीखे तेवर के बाद पंजाब कांग्रेस में आने वाले दिनों में हलचल और बढ़ने के पूरे आसार हैं। 

बाजवा का कैप्टन पर पलटवार अब बरगाड़ी मामले में लोगों से धोखा करना बंद करें
गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर सी.बी.आई. से केस वापस लेने के मामले पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा द्वारा अपनी ही सरकार पर निशाना साधे जाने के बाद मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह द्वारा बाजवा पर किए गए तीखे प्रहार के बाद वाक युद्ध अब और तेज हो गया है।  मुख्यमंत्री द्वारा बाजवा को मामले बारे कुछ पता न होने बारे दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए बाजवा ने कहा कि बरगाड़ी बेअदबी मामले में सी.बी.आई. से केस वापस लेने संबंधी पंजाब के लोगों से अब धोखा करना बंद कर दें। मैंने बरगाड़ी मामले में विचार पेश करके कुछ गलत नहीं किया, बल्कि हमारी सरकार द्वारा लोगों से किए गए वायदे को ही याद करवाने का प्रयास किया है। विधानसभा में पारित किए प्रस्ताव के कानूनी पक्ष बारे सी.बी.आई. से बेअदबी की जांच का मामला वापस लेने संबंधी तथ्यों के आधार पर जानकारी दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि अभी तक बेअदबी मामले में न्याय न मिलने पर आप भी जिम्मेदार हैं, क्योंकि आप राज्य सरकार के प्रमुख हैं।  

swetha