ब्लास्ट में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों को पंजाब सरकार दे 25 लाख :बाजवा

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 03:17 PM (IST)

बटाला (बेरी): बटाला में पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट से 23 लोगों की जान चली गई । लगभग 4 दर्जन के करीब लोग घायल हो गए थे। इस संबंध में पंजाब केसरी से विशेष बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए देने का जो ऐलान किया है, वह बहुत ही कम है। सरकार मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 10-10 लाख रुपए आर्थिक मदद के तौर पर दे। 

बाजवा ने पटाखा फैक्टरी में हुई घटना को दुखदायी बताते हुए कहा कि पंजाब सरकार मृतकों के परिवारों में से एक व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुसार बनती सरकारी नौकरी भी दे। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह से अपील करते हुए कहा कि सरकार दीपावली से पहले-पहले पंजाब के सभी पुलिस अधिकारियों को  जितनी भी शहरों के भीतर पटाखे बनाने वाली फैक्टरियां हैं, उसे शहर से बाहर खाली जगह में शिफ्ट करवाने के आदेश दे, ताकि भविष्य में किसी भी ऐसे जानी नुक्सान से बचा जा सके।  प्रताप बाजवा ने  पंजाब सरकार से मांग की कि सरकार ने जो मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, इसकी जांच रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर-अंदर जारी की जाए। 

swetha