भाई के बेटे को मिली नौकरी के संबंध में प्रताप सिंह बाजवा का बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 04:45 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): कैप्टन सरकार की तरफ से पंजाब में विधायक फतहजंग सिंह बाजवा और विधायक राकेश पांडे के बेटों को तरस के आधार पर दीं सरकारी नौकरियों के कारण पंजाब की राजनीति और सरकार में मचे बड़े बवाल के बाद आज राज्य सभा मेंबर प्रताप सिंह बाजवा ने एक बड़ी और अहम प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस के अंतर्गत प्रताप सिंह बाजवा ने अपने पिता सतनाम सिंह बाजवा और विधायक राकेश पांडे के पिता जोगिन्द्र पाल पांडे को पंजाब के महान नेता बताते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं ने देश की एकता और अखंडता की चौकीदारी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दीं थीं। 

पंजाब में आतंकवाद के काले दौर में स्व: सतनाम सिंह बाजवा और जोगिन्दरपाल पांडे ने लोगों की सेवा की और इंडियन नेशनल कांग्रेस की विचारधारा को कायम रखा और पंजाब के लोगों की बेहतरी और खुशहाली के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। इन बिछड़े नेताओं की यादों का सम्मान करते हुए उन को इस से बड़ी श्रद्धांजलि ओर कोई नहीं होगी कि विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा और विधायक राकेश पांडे स्व.इच्छा के तौर पर अपने बेटों को मिलीं नौकरियों की पेशकश छोड़ दें। 

विशेष तौर पर उन्होंने अपने भाई फतहजंग सिंह बाजवा को यह पेशकश स्वीकार न करने की अपील की। यहां उल्लेखनीय है कि बाजवा ने यह बयान उस समय दिया है जब पूरे पंजाब में इन दो नौकरियां को लेकर कांग्रेस और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह न केवल विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं और साथ ही उन की अपनी पार्टी से संबंधित कई कैबिनेट मंत्री और विधायक भी इन नियुक्तियां पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रताप सिंह बाजवा पर भी विरोधी धड़ो की नजरें टिकीं हुई थीं कि जब बाजवा के सगे भाई और विधायक फतहजंग सिंह बाजवा के बेटे को भी एक नौकरी मिली है तो ऐसी स्थिति में प्रताप सिंह बाजवा का स्टैंड क्या होगा? इस के बाद आज बाजवा ने अपनी भावना और स्टैंड स्पष्ट कर दिया है जिस के बाद अब देखने वाली बात होगी कि बाजवा के भाई फतेहजंग सिंह बाजवा इस संंबंधी क्या फैसला लेते हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak