बाजवा ने CM भगवंत मान को लिखा पत्र, की ये बड़ी अपील

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 01:21 PM (IST)

 चंडीगढ़: हलका कादियां के विधायक और कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा गया गया है। इस पत्र में उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से करीब 300 पंचायतों को मिलने वाली ग्रांट को रोके जाने का मामला उठाया  है। बाजवा ने लिखा है कि रोकी गई 11 किस्म की ग्रांट में पशु मेला ग्रांट, ठोस अवशेष प्रबंधन के लिए ग्रांट, यादगारी गेट के लिए ग्रांट, शमशानघाट और कब्रों के लिए ग्रांट, सोलर लाईटों लगाने के लिए ग्रांट आदि शामिल हैं।



उन्होंने लिखा कि गांवों के आधुनिकीकरण के लिए कम से -कम आधी आबादी अनुसूचित जातियों की है और संपत्तियों के सर्वोत्तम प्रयोग के लिए बुनियादी ढांचा गैप फीलिंग स्कीम के लिए गांवों को ग्रांट दीं गई हैं। गांव के विकास के लिए यह 11 ग्रांट बेहद ज़रूरी हैं। इन ग्रांटों  को रोकने के साथ पंजाब सरकार गांवों के विकास पर बुरा प्रभाव डालेगी और इस तरह गांवों के लोगों को नुक्सान पहुंचाएगी। बाजवा ने लिखा कि पिछले मुख्यमंत्री की तरफ से इन विकास कार्यों का वायदा किया गया था। बाजवा ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि अपने सरकारी आधिकारियों को यह फंड न रोकने और पिछली सरकार की तरफ से किए वायदे मुताबिक इसे इजाज़त देने के लिए निर्देश दे।
 

Content Writer

Vatika