सोने की ईंट की तस्करी के जुर्म में बैंकॉक से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा पैसेंजर, गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 08:28 PM (IST)

लुधियाना(बहल): वीरवार को बैंकॉक से चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट नं. ए-1-337 से पहुंचे एक शख्स को कस्टम अधिकारियों ने 1500 ग्राम सोने की ईंट के साथ गिरफ्तार किया। सुबह 9 बज कर 15 मिंट पर चंडीगढ़ पहुंची फ्लाइट से उतरे इस शख्स को ग्रीन चैनल पार करते समय कस्टम अधिकारियों ने रोका और तलाशी लेने पर पैसेंजर से 47 लाख 25 हजार मुल्य का सोना बरामद हुआ। 

कस्टम कमिश्नर ए.एस. रंगा ने इस सबंध में जानकारी देते कहा कि बैंकॉक से पहुंची फ्लाइट से उतरे इस शख्स ने अपनी कमर पर बांधी पोटली में इस सोने को छिपाया हुआ था। इस पोटली को खोलने पर इसमें से एक सोने की ईंट और एक ईंट का 1500 ग्राम वजन का शुद्ध 24 कैरेट का टुकड़ा बरामद हुआ। इस सोने को कस्टम कानून के तहत जब्त कर लिया गया है और पैसन्जर को हिरासत में लेने के बाद जमानत पर रहा कर दिया गया। 


 

Punjab Kesari