Punjab : यात्रियों को मिलने जा रही सुविधा, रेलवे बोर्ड ने तैयार किया शेड्यूल

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:09 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): केन्द्र सरकार की तरफ से पंजाब के लोगों के लिए जल्द ही अमृतसर से चल कर सहरसा के लिए अमृत भारत ट्रेन चलाई जा रही है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की तरफ से ट्रेन का शेड्यूल भी तैयार कर दिया गया है, जिसको जल्द ही चला दिया जाएगा। विभागीय जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 14628 छहर्टा ( अमृतसर ) से सहरसा के लिए व ट्रेन नंबर 14627 सहरसा से छहर्टार (अमृतसर) के लिए चलेगी। ट्रेन चलाने की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

छहर्टा से ट्रेन शनिवार को रात 10 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 10 बजे पहुंचेगी और वापसी पर ट्रेन सोमवार को दोपहर 1 बजे चलकर छहर्टा बुधवार को दोपहर 3 बजकर 20 पर पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन अमृतसर, व्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला, यमुनानगर, जगाधरी, सहरानपुर, रुड़की, मुरादाबाद, चंदौसी, सीतापुर, बुरवाल, गौंडा, मनकपुर, बस्ती, खालीलाबाद, गौरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, नरकटियागंज, सिक्ता, रक्सौल, सीतामढ़ी, शिशओ, सकरी, जहाजपुर, निर्मली, सरियागंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। रास्ते में अंबाला, मुरादाबाद, गोंडा, गोरखपुर स्टेशनों पर ट्रेन में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। ट्रेन में 22 कोच लगाए गए है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News