रेलवे ने किया स्पष्ट, यात्रियों को स्टेशन कांपलैक्स में दाखिल होने की नहीं इजाजत

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 09:46 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय की ओर से मजदूर स्पैशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी गई है। इसलिए राज्य सरकारें और रेलवे मंत्रालय सांझे तौर पर ट्रेनों का चलना निश्चित करेंगे। इस दरमियान रेलवे विभाग के सीनियर अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी यात्री को स्टेशन कांपलैक्स में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। स्टेशन पर कोई भी टिकट काउंटर नहीं खुलेगा, यदि कोई प्रवासी यात्री अपने गांव जाना चाहता है तो वह अपने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करे।

 

Edited By

Sunita sarangal