स्ट्रेन के खौफ के चलते एयरपोर्ट पर रोका यात्रियों को, रिश्तेदारों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 01:38 PM (IST)

अमृतसर(राजिंद्र हुंदल): श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह उस समय हंगामा हो गया जब लंदन से आई फ्लाइट द्वारा पहुंचे यात्रियों को बाहर नहीं जाने दिया। दरअसल, लंदन में कोरोना वायरस के नए रूप के होने की बात सामने आने के बाद भारत सरकार द्वारा लंदन सहित कुछ देशों की फ्लाईटों पर रोक लगा दी गई है। इसी के चलते गत रात राजासांसी श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल हवाई अड्डे में 242 यात्रियों की लंदन से आखिरी फ्लाइट पहुंची। प्रशासन की ओर से पहले ही यात्रियों के परिवार वालों को सूचित किया गया था इसके बावजूद भी सुबह 10 बजे तक यात्री बाहर न आने के कारण उनके पारिवारिक सदस्यों ने नारेबाजी की और हवाई अड्डे के बाहर झंडे लेकर प्रदर्शन किया।

इस मौके बातचीत करते हुए यात्रियों के रिश्तेदारों ने कहा कि प्रशासन की ओर से जानबूझ कर उन्हें तंग किया जा रहा है। पिछले कई घंटों से उनके रिश्तेदार हवाई अड्डे के अंदर ही हैं और उन्हें टैस्ट होने के बावजूद भी बाहर नहीं आने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास कोई खास प्रबंध भी नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द उनके अपनों को बाहर भेजा जाए। 

Sunita sarangal