आदमपुर में स्पाइस जैट की फ्लाइटों में देरी से यात्री दुखी

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 08:47 AM (IST)

जालंधर(सलवान): जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से चलने वाली स्पाइस जैट की फ्लाइट में मंगलवार आई एक तकनीकी खराबी के कारण आदमपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट रद्द की गई थी। वहीं बुधवार को दिल्ली से आदमपुर के लिए जाने वाली फ्लाइट 2 घंटे 55 मिनट की देरी से चली और आदमपुर 3 घंटे 15 मिनट देरी से दोपहर 2.35 बजे पहुंची। हर दिन फ्लाइट के देरी से आने-जाने से यात्री दुखी हैं। 

वहीं जो कल भी आदमपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट रवाना होनी थी, वह भी 3 घंटे 15 मिनट देरी से चली और 4.40 बजे दिल्ली पहुंची। ऐसे में लगातार हो रही फ्लाइट की देरी से यात्रियों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इससे अच्छा तो आदमपुर की जगह हम अमृतसर से ही फ्लाइट ले लेते, क्योंकि एक घंटे में जालंधर से अमृतसर पहुंचना आसान है, जबकि आदमपुर में 3-3 घंटे फ्लाइट का इंतजार करना पड़ता है। 

Edited By

Sunita sarangal