यात्रियों को होगी सुविधा, इन ट्रेनों को चलाने की मिली हरी झंडी

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 12:22 PM (IST)

जैतो(पराशर): उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा आवागमन को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी दी हैं। सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 09241 इंदौर-उधमपुर वाया जालंधर सुपरफास्ट स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक 22 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 09242 उधमपुर-इंदौर 24 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को इंदौर के लिए रवाना हुआ करेंगी। यह ट्रेनें अगले आदेश तक जारी रहेंगी। ट्रेन का ठहराव देवास, उज्जैन, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, दिल्ली, सफदरजंग, रोहतक, जींद, जाखल, धूरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी स्टेशन शामिल हैं। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इन स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 09307 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस साप्ताहिक 25 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और ट्रेन संख्या 09307 चंडीगढ़-इंदौर 26 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को रवाना हुआ करेंगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट-यमुनानगर-जगाधरी-सहारनपुर मेरठ-फरीदाबाद के रास्ते आवागमन होगा। यह ट्रेन अगले आदेश तक जारी रहेगी।
रेलवे ने कहा है कि उपरोक्त सभी विशेष ट्रेनों में केवल आरक्षित श्रेणी के डिब्बे ही होंगे।

वहीं, फिरोजपुर रेल मंडल के डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने बताया कि उत्तर रेलवे ने मंडल को 4 और ट्रेन चलाने की अनुमति दी है जिनमें ट्रेन संख्या 04633 जालंधर सिटी-फिरोजपुर स्पेशल, 04634 फिरोजपुर-जालंधर सिटी, 04637 जालंधर सिटी-फिरोजपुर स्पेशल और ट्रेन संख्या 04638 फिरोजपुर-जालंधर सिटी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों का संचालन 22 फरवरी से होगा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal