पठानकोट में इस दिन से शुरु हो रहा है पासपोर्ट सेवा केंद्र, अब नहीं जाना पड़ेगा होशियारपुर

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 03:09 PM (IST)

पठानकोट: पठानकोट के मुख्य डाकघर में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने अपना पासपोर्ट सेवा केंद्र 23 मई से शुरू करने की घोषणा आज की।  

 

यह जानकारी गुरदासपुर डिवीजन के वरिष्ठ अधीक्षक जी.सी. गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि सांसद सुनील जाखड़ इस केंद्र का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे गुरदासपुर जिले और पठानकोट के लोगों को अब अपने पासपोर्ट के कार्यो के लिए होशियारपुर जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यह माझा एरिया में पहला सेवा केंद्र है जो कि अंतर्राष्ट्रीय बार्डर के पास खुल रहा है। 


 

Vaneet