पासपोर्ट के चक्करों ने संगत को डाला चक्करों में

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 08:39 PM (IST)

डेराबाबा नानक(वतन)- कस्बा से सटी सीमा पर आज भी करतारपुर साहिब के दर्शन करने वालों का मेला लगा रहा और चाहे 130 के करीब श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान जाकर गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने की जानकारी मिली है परंतु सीमा पर निर्मित अस्थाई दर्शन स्थल पर हजारों की संख्या में दूरवर्ती क्षेत्रों से पहुंची संगत का तीसरे दिन भी मेला लगा रहा। पुलिस द्वारा आज ट्रैफिक के सख्त प्रबंध किए गए थे और करतारपुर साहिब मार्ग को आते सभी रास्तों पर बैरीकेड लगाकर लोगों के वाहनों को रोका जाता रहा।

Image result for kartarpur corridor

आज तीसरे दिन भी लोग ट्रकों, बसों व अपने निजी वाहनों में भर कर कस्बा में इस आशा से पहुंचे कि पाकिस्तान द्वारा पासपोर्ट व आगे से आवेदन करने की शर्त हट गई है और वह करतारपुर साहिब के दर्शन आधार कार्ड दिखाकर भी कर सकते है परंतु जब जहां आकर पता लगा कि अभी तक किसी भी शर्त में कमी नहीं की तो संगत मायूस नजर आई। संगत का कहना था कि यह तो अच्छी तरह प्रचार किया गया था कि पासपोर्ट की शर्त समाप्त कर दी गई है लेकिन अभी इस संबंधी अमल नहीं हुआ, यह प्रचार नहीं किया गया, जिस कारण संगत को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ आज भी संगत का हजूम करतारपुर साहिब के दर्शन हेतु कस्बा पहुंचा और लोक करतारपुर टरमीनल पर सैल्फी लेते दिखाई दिए और अधिकतर संगत ने दूर से ही करतारपुर साहिब के दर्शन करके धन्य होने की बात कही। संगत द्वारा भारत सरकार द्वारा बनाए गए करतारपुर कॉरिडोर के टरमीनल, नैशनल हाईवे की सड़क व पाकिस्तान द्वारा किए प्रबंधों की प्रशंसा की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News