जालंधर में मेन चौक ने लोगों की बढ़ाई चिंता, खड़ी हो सकती है बड़ी चुनौती
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 10:12 AM (IST)
जालंधर, (खुराना): नगर निगम द्वारा इन दिनों शहर में ब्यूटीफिकेशन से जुड़े कई प्रोजैक्ट चलाए जा रहे हैं। इनमें से कुछ प्रोजेक्ट शहर की सुंदरता और सुविधाओं में सुधार ला रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो आने वाले समय में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। ऐसा ही एक मामला पटेल चौक से जुड़ा सामने आया है। यहां नगर निगम ने चौक के ठीक बीचों-बीच एक नया स्ट्रक्चर बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए सड़क को खोदकर बड़ा गड्ढा बना दिया गया है। गौरतलब है कि पटेल चौक से चार मुख्य सड़कों का आवागमन होता है और दिनभर यहां भारी ट्रैफिक रहता है। ऐसे में चौक के बीच निर्माण कार्य शुरू होने से आने वाले दिनों में ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

लोगों का कहना है कि बस्ती अड्डा चौक पर भी इसी तरह की गलती की गई थी। वहां बने नए स्ट्रक्चर की लाइनमैट ठीक न होने के कारण आज भी वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। अब पटेल चौक पर भी उसी तरह का ढांचा बनाना ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकता है।
पुराने प्रस्ताव तहत यहां लगनी थी सरदार पटेल की प्रतिमा
जानकारी के अनुसार, कई साल पहले रंजीत अस्पताल के संचालकों ने नगर निगम को प्रस्ताव दिया था कि पटेल चौक पर देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगाई जाए। यह प्रस्ताव निगम के पार्षद हाउस में पास भी हो गया था और सरदार पटेल की प्रतिमा निगम के स्टोर तक पहुंचा दी गई थी। लेकिन वर्षों बीत जाने के बावजूद वह प्रतिमा चौक पर स्थापित नहीं की जा सकी। अब यह तक कहा जा रहा है कि वह बुत निगम के स्टोर से गायब भी हो चुका है। अब देखना यह होगा कि पटेल चौक पर बनने वाला नया स्ट्रक्चर आखिर कैसा आकार लेता है, क्या यह इलाके की सुंदरता बढ़ाएगा या फिर पहले से जाम झेल रहे इस व्यस्त चौक के लिए नई मुश्किलें खड़ी करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

