पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर बंद हुई ये सुविधा, यात्रियों को हो रही परेशानी, पढ़ें...
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 07:05 PM (IST)
पठानकोट (शारदा) : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई अत्याधुनिक एस्केलेटर सीढ़ियां लंबे समय से बंद पड़ी हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। स्टेशन को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया गया था, जिसमें यात्रियों की सुविधा हेतु लिफ्ट और एस्केलेटर दोनों लगाए गए थे, ताकि वे भारी सामान के साथ आसानी से प्लेटफॉर्म तक आ-जा सकें।
एस्केलेटर के बंद होने से वृद्ध, महिलाएं और सामान लेकर यात्रा करने वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को मजबूरी में भारी बैग उठाकर सीढ़ियों का उपयोग करना पड़ रहा है, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बर्बादी हो रही है। यात्रियों का कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद प्रशासन इन सुविधाओं को दुरुस्त बनाए रखने में नाकाम रहा है। स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि एस्केलेटर को जल्द से जल्द चालू किया जाए, ताकि यात्रियों को फिर से सुगम और सुरक्षित सुविधा मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

