Pathankot : जिले में डेंगू का डंक जारी, जानें कितने नए केस आए सामने

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 07:33 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को विभाग की ओर से लिए गए 27 सैंपलों में से 9 लोग डेंगू से पॉजिटिव पाए, जिसके चलते जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है, जिनमें से 8 सिविल अस्पताल में दाखिल हैं और 6 होम आइसोलेट है। जिले में अब 14 केस एक्टिव चल रहे हैं और 118 लोग रिकवर कर चुके हैं।

वहीं रूरल और अर्बन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 54 जगहों पर टीमें भेजकर सर्वे करवाया गया और लोगों को डेंगू से बचाव हेतु टिप्स दिए गए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक डेंगू सीजन में 28,201 घरों का सर्वे किया जा चुका है जिनमें से 1008 घरों में लारवा पाया गया है जिसे टीमों की ओर से नष्ट किया गया है। वहीं दूसरी ओर चिकनगुनिया से संबंधित अब तक 60 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 13 लोग पॉजिटिव पाए गए थे और 4 लोग अभी भी एक्टिव चल रहे हैं। 

Content Writer

Subhash Kapoor