घर में सोया रहा किराएदार, चुपके से आए चोर दे गए वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:53 PM (IST)
पठानकोट(शारदा): शहर के पॉश एरिया स्थित फ्रैंड्स कॉलोनी में चोरों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसके चलते कॉलोनी के लोगों में दहशत फैल गई। जानकारीर के अनुसार किराएदार घर में सोया रहा और चोर मोबाइल व लैपटॉप उड़ा ले गया।
पावरकॉम के पूर्व अधिकारी रवि भूषण वर्मा ने बताया कि उन्होंने किराएदार रखा हुआ है, जो उनकी बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रहता है। उन्होंने बताया कि किराएदार मुकेश कुमार रोजाना की तरह शाम को घर आया और अपने कामकाज निपटा कर सो गया। वह सुबह उठा तो उसके पास रखे टेबल से उसका पर्स, मोबाइल व लैपटॉप गायब था। चोर खिड़की से घर में घुस गया और चोरी कर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद जब जांच शुरू की और छत पर गए तो वहां खाली पर्स मिल गया, जबकि उसमें रखी नकदी गायब थी। पर्स में रखे ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य जरूरी कार्ड बिखरे हुए थे। इस पर सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी, ताकि आरोपी का सुराग मिल सके।
रवि भूषण ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ाया जाए, क्योंकि जिस तरह बेखौफ चोर इस पॉश क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे गया है, वह कल को किसी की जान भी ले सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

