हाऊस अरैस्ट दौरान पठानमाजरा की पत्नी की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:39 PM (IST)

पटियाला (जोसन) : विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की पत्नी सिमरनजीत पठानमाजरा, जिन्हें पिछले कई दिनों से सरकारी कोठी में हाऊस अरैस्ट में रखा गया था, को खराब स्वास्थ्य के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विधायक पठानमाजरा के मामलों की पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट बिक्रमजीत भुल्लर ने बताया कि हाऊस अरैस्ट के कारण सिमरनजीत पठानमाजरा लगातार कई दिनों से मानसिक दबाव में थीं, जिस वजह से उनका बी.पी. कंट्रोल में नहीं रहा। उन्हें पहले से ही कई बीमारियां थीं, जिनका इलाज पहले लुधियाना और अमर अस्पताल पटियाला से चल रहा था।

अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण सिमरनजीत पठानमाजरा को पटियाला के अमर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। लंबी बीमारियों के कारण सिमरनजीत पठानमाजरा की तबीयत पहले भी सही नहीं रहती थी। उल्लेखनीय है कि विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर पिछले दिनों 2 केस दर्ज किए गए थे और अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News