पटियालाःकोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद 3 गांव सील

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 11:12 AM (IST)

पटियाला/बारन (इंद्र):पटियाला के  गांव हसनपुर प्रोहोतां ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव को सील कर दिया है। गांव का एक व्यक्ति जो दुबई से लौटा था। उसके कोरोना शक दे आधार पर सैंपल लिए गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी कि वह कोरोना पीड़ित है या नहीं,पर अख्तियार के तौर पर गांववालों ने गांव को सील कर दिया है। इसी तरह ही सुनियारहेड़ी का व्यक्ति, जो होला -मोहल्ला से लौटा था, को भी' एकांतवास में रहने के लिए कहा गया है। इस कारण गांव को भी सील कर दिया गया हैय़

 सोशल मीडिया पर गांव लंग की ऑडियो ने भी इलाके में दहशत फैला दी है। इसमें बताया गया है कि गांव के 8 व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित केंद्र इमारत में तबलीगी जमात में शामिल होकर गांव लौटे हैं। जमात में शामिल हुए 24 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इस कारण अन्य लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद जहां  लोगों ने गांव को सील कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी चौकस हो गई।  

swetha