मजीठिया को फिर जारी हुए समन, अब SIT के आगे इस तारीख को होंगे पेश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2023 - 03:32 PM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला (बलजिंदर): शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को अब फिर ड्रग्स मामले में 27 दिसंबर को विशेष जांच कमेटी (SIT) के सामने पेश होना पड़ेगा। इससे पहले जांच कमेटी ने सोमवार को मजीठिया से 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। 

क्या है पूरा मामला 
20 दिसंबर, 2021 को पुलिस स्टेशन स्टेट क्राइम ब्रांच में नशा तस्करी के आरोप में मजीठिया के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। साल 2022 में जिस समय ये केस दर्ज किया गया था, उस समय राज्य में विधानसभा चुनाव थे, चुनाव लड़ने के लिए मजीठिया ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत ली थी। चुनाव खत्म होने के बाद मजीठिया ने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद अगस्त 2022 में उन्हें जमानत मिल गई। आरोप है कि मजीठिया चुनाव के लिए ड्रग तस्करों से फंड लेते थे। कनाडा का रहने वाला ड्रग्स तस्कर सतप्रीत सत्ता मजीठिया के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित सरकारी रिहायश पर ठहरता था। मजीठिया द्वारा सत्ता को गनमैन और गाड़ियां भी दी गई थी।  मामले में उन्हें नशा तस्करों के बीच समझौता करवाने का भी दोषी बनाया है। इस सारे मामले की जांच कर रही SIT का कहना है कि कुछ नए सबूतों को रिकार्ड पर लेकर आई है। उसी आधार पर ही मजीठिया को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

Content Writer

Vatika