रेलवे स्टेशन पर बेठे ये किसान आखिर किसका कर रहे हैं इंतजार (Watch video)

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 12:12 PM (IST)

पटियालाः पंजाब सरकार ने धान की बुआई 20 जून से पहले न करने के आदेश जारी किए हुए थे और इस बात का किसान संगठन विरोध कर रहे थे। जानकारी के अनुसार किसान पटियाला के रेलवे स्टेशन पर भूखे प्यासे बैठे हुए हैं। यह रेलवे स्टेशन पर इस हालत में बेठकर अपने सगं सबंधियों के इतंजार नहीं कर रहे हैं बल्कि धान की बुआई के लिए मजदूरों के इंतजार कर रहे है।

सरकार की आदेशों के मुताबिक धान की बुआई शुरू हो गई है परन्तु किसानों को धान की बुआई के लिए मज़दूर नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते किसान रेलवे स्टेशन पर बैठ कर प्रवासी मज़दूरों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि सरकार के 20 जून से धान की पसल लगाने के फैसले के कारण पहले ही धान की फसल लेट हो गई है जिसके कारण अब लेवर न मिलने से उनका बहुत नुक्सान हो रहा है।
 

Anjna