कर्जा वसूलने गए बैंक अधिकारियों को किसानों ने बंधक बनाया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 08:49 AM (IST)

समाना (शशिपाल): भारतीय किसान यूनियन (एकता) उगराहां के सहयोग से गांव शाहपुर निवासी किसानों ने गांव शाहपुर में बैंक द्वारा दिए कर्जे की कथित वसूली करने पहुंचे लैंड मॉर्टगेज बैंक के 3 अधिकारियों को रिश्वत लेने का आरोप लगा कर बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस, सी.आई.ए. स्टाफ समाना के साथ पहुंचे तहसीलदार समाना संदीप सिंह ने मामले की जांच कर 2 दिन में कार्रवाई करने का भरोसा देकर बंधक बनाए लैंड मॉर्टगेज बैंक समाना के तीनों अधिकारियों को 5 घंटों बाद छुड़ाया।

भारतीय किसान यूनियन (एकता) उगराहां के ब्लाक प्रधान अमरीक सिंह घग्गा व महासचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को कर्जे माफी देने तक उन्हें परेशान न करने की घोषणा के बावजूद लैंड मॉर्टगेज बैंक समाना के अधिकारी गांव शाहपुर सहित अनेक गांवों में कर्जा वसूल करने को लेकर परेशान करते व टोका-टोकी न करने की एवज में किसानों से रिश्वत लेते हैं।

इसी तरह रिश्वत के कथित पैसे लेने गांव शाहपुर के किसान गुरतेज सिंह के घर पहुंच कर बैंक अधिकारियों ने 5,000 रुपए लिए। पहले से ही तैयार भाकियू के नेता व गांव इकाई के सदस्य वहां पहुंच गए और बैंक अधिकारियों को बंधक बना कर गांव के गुरुद्वारा साहिब प्रांगण में लाए और उनकी घेराबंदी कर वहां धरना लगा दिया। बंधक बनाए बैंक अधिकारियों में कार्रवाई मैनेजर एल.बी.ओ. अमरजीत सिंह, फील्ड अफसर लक्ष्मी सिंह व नरिंद्र सिंह शामिल थे। सदर पुलिस अधिकारी तहसीलदार समाना संदीप सिंह को साथ लेकर गांव शाहपुर स्थित गुरुद्वारा प्रांगण में पहुंचे व पातड़ां तथा समाना स्थित लैंड मॉर्टगेज बैंक अधिकारियों को भी बुलाया। पुलिस ने 2 दिन में जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाकर बंधक बनाए बैंक कर्मियों को छुड़वाया।

Anjna