पटियाला में तबाही! कहीं बिजली गुल तो कहीं घरों से बाहर निकलने से डरे लोग...

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 09:20 AM (IST)

पटियाला (बलजिंदर): पटियाला के बारादरी इलाके में आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, यहां एक पुराना और विशाल पेड़ अचानक मेन रोड पर गिर पड़ा। इस दौरान नीचे से गुजर रहा एक ई-रिक्शा इसकी चपेट में आ गया, जिससे चालक घायल हो गया।

PunjabKesari

पेड़ इतना बड़ा था कि गिरते ही उसने कई घरों की बिजली सप्लाई बाधित कर दी। पेड़ बिजली की लाइनों पर गिरा, जिससे पूरी सप्लाई लाइन काटनी पड़ी। हादसे के बाद इलाके में बिजली गुल हो गई। वहीं लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे है, की कहीं उनके साथ ना ये हादसा हो जाएं। 

गनीमत यह रही कि जिस समय पेड़ गिरा, उस वक्त सड़क पर आवागमन कम था। सड़क के एक तरफ गेट (फाटक) बंद होने के कारण ट्रैफिक हल्का था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News