कैसा शाही शहरः कई दिनों से लोग भूखे ,Helpline पर फोन किया तो साहब बोले- गुरुद्वारे चले जाओ

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 01:49 PM (IST)

पटियालाः कर्फ्यू के चलते पटियाला में कई लोगों को भूखे पेट दिन गुजारने पड़ रहे है। जब वह हैल्पलाइन नंबर पर सहायता की मांग की जाती है तो दूसरी तरफ से नजदीकी गुरुद्वारा साहिब जाने की सलाह दी जाती है। ऐसा ही कुछ देकने को मिल रहा है रोज कॉलोनी में। वहां रहते राजू और बंटी ने बताया कि कई दिनों से उनको खाना नहीं मिल रहा।

शुक्रवार को डिजाइस्टर कंट्रोल रूम के नंबर 6284357500 पर संपर्क कर समस्या बताई तो उन्हें दूसरी तरफ से सुझाव दिया गया कि घर के पास वाले किसी गुरुद्वारे में चले जाओ। इसके बाद लोगों ने कॉलोनी से 2 किलोमीटर दूर गुरुद्वारा साहिब में फोन करके पूछा तो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा कि एक-एक करके आ सकते हो। इसके बाद लोगों ने फैसला किया कि वह न तो गुरुद्वारे जाएंगे और न ही सरकारी मदद की गुहार लगाएंगे।  इस दौरान गुस्साए लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ  नारेबाजी की।  कॉलोनी के रहने वाली मीना, बंटी, रविंदर कुमार, सोमनाथ, कृष्ण कुमार, हर्ष, शांति देवी, सुनीता देवी, ललिता रानी और धरमिंदर कुमार ने कहा कि अगर सरकार अपने स्तर पर जरूरतमंदों को राशन मुहैया नहीं करवा सकती है तो उसे कंट्रोल रूम बंद कर देना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News