पटियाला पुलिस ने ओलंपिक ब्लेजर के चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज की

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 05:06 PM (IST)

पटियाला: हॉकी के महान खिलाड़ी और पूर्व ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर के ओलंपिक ब्लेजर की चोरी के मामले में पटियाला पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 

प्राथमिकी के अनुसान सिंह सीनियर ने 1985 में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सचिव को ब्लेजर सौंपा था। यह ब्लेजर 1956 के मेलबर्न ओलंपिक का था।  94 वर्षीय ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने इससे पूर्व कहा था कि 1985 में उन्होंने अपना ओलंपिक ब्लेजर, पदक और अन्य यादगार वस्तुएं दिल्ली में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल संग्रहालय में रखने के लिए प्राधिकरण के उस समय के सचिव को दिये थे। हालांकि इस तरह का संग्रहालय कभी नहीं बन पाया। 2012 के लंदन ओलंपिक से पहले ओलंपिक संग्रहालय के अनुरोध पर वस्तुओं के बारे में पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि साई के अधिकारियों को इन वस्तुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है।  

Des raj