पटियाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छीना-झपटी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 09:52 AM (IST)

पटियाला (बलजिंदर, अवतार, जैन): पटियाला पुलिस ने रात समय सड़कों के ऊपर आने-जाने वाले राहगीरों के साथ छीना-झपटी करने वालों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को घातक हथियारों सहित काबू कर भादसों में बीते दिनों हुए एक अंधे कत्ल और लूट की गुत्थी भी सुलझा ली है। एस.एस.पी. हरचरन सिंह भुल्लर ने बताया कि इस वारदात में शामिल 6 व्यक्तियों को घातक हथियारों सहित गिरफ्तार कर छीना गया बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों को समाना-पटियाला रोड बाइपास पुल (पस्यिाना) के पास से 17 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया है। एस.एस.पी. भुल्लर ने बताया कि 6 अक्तूबर को गांव सुधेवाल नजदीक चोआ पुल (नजदीक भादसों) में एक अंधे कत्ल और लूट की वारदात घटी थी। इसमें सुखचैन दास उर्फ चेनी पुत्र जगदीप दास निवासी गांव हल्लोताली, जोकि गांव चैहल नजदीक टोल-प्लाजा एक फैक्टरी में लगा हुआ था, का कत्ल कर उसका मोटरसाइकिल छीना गया था।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान महंगा सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी गांव वजीदपुर थाना नाभा, कमलप्रीत सिंह कमल पुत्र सतनाम सिंह, अंग्रेज सिंह गेजी पुत्र चन्ना सिंह वासियन राजगढ़ थाना नाभा, रवीन्द्र सिंह हैरी पुत्र बख्शीश सिंह, मनप्रीत बावा पुत्र बलवंत सिंह वासियन गांव अलोहरा कलां और जगसीर सिंह जग्गी पुत्र जीत सिंह निवासी गांव बौड़ां कलां के रूप में हुई है।

इनके पास से 32 बोर का एक पिस्तौल 5 रौंद, 315 बोर का एक पिस्तौल और 1 रौंद, वारदात में इस्तेमाल करा बुलेट मोटरसाइकिल और मृतक से छीने बुलेट मोटरसाइकिल सहित 1 सविफ्फट डिजायर कार, 2 राडें, 2 चाकू भी बरामद किए गए हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि गांव सुधेवाल नजदीक वारदात में इस गिरोह के 3 मैंबर महंगा सिंह, कमलप्रीत सिंह कमल और रवीन्द्र सिंह हैरी शामिल थे। गिरफ्तार व्यक्तियों को अदालत में पेश कर उनका 5 दिनों का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया गया है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News