पटियाला पुलिस ने डाक्टर के घर में हुई डकैती का मामला सुलझाया

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 12:04 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र, जैन, गोयल) : 4 दिन पहले जन्माष्टमी की रात को नाभा में डाक्टर के घर हुई लाखों रुपए की लूट के मामले में पटियाला पुलिस ने पड़ोस में रहते पंजाब पुलिस के हवलदार समेत कुल 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे 6 लाख रुपए नकद, एक जोड़ा झुमके सोना, एक जोड़ा बाली सोना, एक लेडिस घड़ी, एक स्कूटर तो एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। इस संबंधी विस्तार जानकारी देते हुए एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इस मामले में पंजाब पुलिस के हवलदार गुरइकबाल सिंह उर्फ गगन उर्फ गुरी निवासी हीरा महल नाभा किरायेदार ग्रिड कालोनी नाभा, सतगुर दास निवासी लुबाना करमू, लाडी दास निवासी लुबाना करमू, रणजीत सिंह उर्फ जीत निवासी बिरड़वाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 3 सितंबर की रात को अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से डा. राजेश गोयल निवासी नवदीप मार्ग हीरा महल नाभा के घर कुछ व्यक्तियों ने दाखिल होकर मारपीट करके उनसे 6 लाख 30 हजार रुपए और सोने के गहने लूट लिए थे। डा. राजेश गोयल जो कि रिटायर्ड एस.एम.ओ. हैं, जिसने अपने घर के सामने आर.जी. नर्सिंग होम एंड हार्ट केयर सैंटर खोला हुआ है।

लुटेरों ने उनको तेजधार हथियारों के साथ जख्मी भी कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस वारदात को ट्रेस करने के लिए एस.पी.डी. मनजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में डी.एस.पी.डी सुखमिंदर चौहान, डी.एस.पी. नाभा दविंदर अत्तरी और सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला के इंचार्ज इंस्पैक्टर. शमिंदर सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम ने जब अलग-अलग तरह से जांच शुरू की और ह्यूमन रिसोर्सिज के द्वारा मिली सूचनाओं के आधार पर सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला के इंचार्ज इंस्पैक्टर. शमिंदर सिंह ने उक्त चार व्यक्तियों को नाकाबंदी के दौरान गांव भोजोमाजरी के पास से गिरफ्तार करके उनसे लूटी हुई रकम, सोने के जेवरात और ओर काफी समान बरामद किया। 
 

Des raj