पटियालाःश्री हुजूर साहिब में फंसे श्रद्धालुओं को लाने के लिए बसें रवाना

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 09:31 AM (IST)

पटियाला (राजेश): कोरोना वायरस के कारण लागू हुए कर्फ्यू /लॉकडाउन के कारण श्री हुजूर साहिब में फंसे श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए पटियाला से शनिवार को बसें जाएंगी। पी. आर. टी. सी. के चेयरमैन के. के. शर्मा की उपस्थिति में शनिवार को प्रातःकाल 9.00 बजे बस स्टैंड पटियाला से 32 बसें को रवाना किया जाएगा।

केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पंजाब सरकार ने पी.आर. टी. सी. को यह जिम्मेदारी सौंपी बता दें कि पंजाब सरकार ने कोविड -19 के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण हुजूर साहिब (नांदेड़, महाराष्ट्र) में फंसे राज्य के 3000 श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए महाराष्ट्र सरकार से प्रार्थना की थी। श्रद्धालु मध्य प्रदेश और राजस्थान से होतो हुए बस द्वारा पंजाब पहुंचेंगे। इन सभी श्रद्धालुओं को भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से जारी की एडवाइजरी अनुसार 14 दिनों के लिए घर में आइसोलेशन में रखा जाएगा।

swetha