पटियाला हिंसा मामले में अहम खबर, शक के घेरे में पुलिस की भूमिका, जांच शुरू

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 01:29 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): श्री काली माता मंदिर हिंसा मामले में पुलिस की भूमिका की जांच के लिए ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टीगेशन (बी.ओ.आई.) ने जांच शुरू कर दी है।

आज ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टीगेशन  के  ए.डी.जी.पी. चंद्रशेखर टीम सहित पटियाला पहुंचे। उन्होंने सारी घटना की पूरी सीरीज बनाई है। इस मामले की वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी है और टीम ने दर्ज केस और गिरफ्तार व्यक्तियों से भी पूछताछ की। इस मामले में पुलिस की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध रही है।  परवाना और सिंगला 9 मई तक पुलिस रिमांड पर : बरजिन्द्र सिंह परवाना और शिवसेना नेता हरीश सिंगला को पटियाला पुलिस ने फिर अदालत में पेश किया है जहां दोनों को अदालत ने 9 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

Content Writer

Vatika