दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया, कार की टक्कर से महिला की मौके पर मौत
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:35 PM (IST)
समाना (शशिपाल, अशोक) : समाना- पातड़ां सड़क पर गांव शाहपुर नजदीक कार की स्कूटी को मारी टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई जबकि दुर्घटना उपरांत चालक फरार हो गया।
मामले के जांच अधिकारी मवीकलां पुलिस के एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि मृतका कोमलप्रीत कौर (29) निवासी गांव नागरी के देवर जॉर्ज पाल सिंह द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार समाना शहर में बुटीक चला रही उसकी भाभी कोमलप्रीत कौर प्रतिदिन की भांति अपना काम निपटाकर 8 नवंबर की सांय वापस अपने गांव आ रही थी कि पीछे से आ रही तेज गति कार के चालक ने लापरवाही से कार स्कूटी में मार दी। इससे वह स्कूटी समेत सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गई । गंभीरावस्था में उपचार हेतु पटियाला के अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गई है जबकि उसका पति भारतीय सेना में है। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने कार की पहचान कर उसके अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी जबकि पोस्टमार्टम उपरांत मृतका का शव परिजनों के वाले कर दिया गया।

