कई अस्पतालों में धक्के खाने पर भी नहीं मिला ईलाज, कोरोना के इस मरीज की हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 03:22 PM (IST)

 

फगवाड़ा (हरजोत): कोरोना का कहर पंजाब में इस कदर टूट रहा है कि मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर भी इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है। जिसके अभाव में कई मरीज दम तोड़ रहे है। एेसी ही एक घटना फगवाड़ा में घटी जहां प्रदीप सिंह (35) पुत्र सोहन सिंह निवासी उंचा लधाना बंगा की इलाज के अभाव में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उसे परिजनों द्वारा कई अस्पतालों में ले जाया गया लेकिन सभी अस्पतालों में उसे निराशा ही हाथ लगी। एक अस्पताल में तो डॉक्टर ने उसे वेंटीलेटर पर डालने से यह कहकर मना कर दिया कि सरकार की ओर से अस्पताल को वेंटीलेटर चलाने की अनुमति ही नहीं मिली है।

उसके बाद परिजनों द्वारा उसे जालंधर के कई प्रमुख अस्पतालों में ले जाया गया लेकिन ईलाज में देरी होने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई तथा डॉक्टरों की ओर से भी जबाव मिल गया। जिसके बाद परिजन उसे वापस फगवाड़ा लेकर आ गये। जहां हालत बहुत ज्यादा बिगड़ने के कारण सिविल अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजन सुखराज सिंह ने बताया कि प्रदीप अविवाहित था तथा अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। वह सब्जी बेचकर अपना व परिवार का गुजारा करता था। शनिवार को परिजनों ने मृतक का संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि शहर के कई अस्पतालों में मरीजों को बाहर से ही वापस लौटा दिया जाता है। जिसके कारण कई गरीबों की ईलाज के अभाव में मौत हो जाती है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

prince