पंजाब में लगातार बढ़ रही इस बीमारी के मरीजों की सख्या, लोगों को दी जा रही ये सलाह
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 03:33 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): नगर निगम के वार्ड 35 के क्षेत्र खानकोट में उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में लगाए गए कैंप के दौरान 21 मरीज सामने आए, जबकि 7 मरीजों को तेज दर्द के चलते सरकारी अस्पताल मानावाला में भर्ती करवाया गया।
इसके अलावा लगभग एक दर्जन मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। विभाग द्वारा अब तक की गई प्रारंभिक जांच में पानी के सैंपल फेल पाए गए हैं जबकि चार सैंपल खरड़ स्थित सरकारी लैबोरटरी में जांच के लिए भेजे गए हैं। विभाग ने इलाके में नगर निगम की पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी है और निगम लोगों को पीने के लिए रोजाना चार पानी के टैंकर भेज रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से खानकोट में पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा था, जिसके कारण उल्टी और डायरियां के कारण 3 मरीजों की मौत हो गई।
मेडिकल अधिकारी ने घर-घर जाकर किया निरीक्षण
सरकारी अस्पताल वेरका के सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. राज कुमार ने आज घर-घर जाकर निरीक्षण किया और लोगों को निगम द्वारा सप्लाई किया जाने वाला पानी न पीने की सलाह दी। इसके अलावा लोगों को कैलोरीन की गोलियां भी दी गईं। खानकोट स्थित गुरुद्वारा साहिब में डा. राज कुमार के नेतृत्व में 24 घंटे के लिए पक्के तौर पर मेडिकल टीम गठित की गई है।
लगभग एक दर्जन लोगों के रक्त के लिए सैंपल
उधर, सिविल सर्जन डा. किरनदीप कौर ने बताया कि आज करीब एक दर्जन लोगों के रक्त के सैंपल भी लिए गए हैं, जबकि 7 मरीजों को सरकारी अस्पताल मानावाला में भर्ती करवाया गया है। ओ.पी.डी. में आए मरीजों और अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों की हालत स्थिर है।
सरकारी अस्पताल मनावाला में इलाज करवा रहे मरीजों की हालत में सुधार
सरकारी अस्पताल मानावाला के प्रभारी डॉ. मनजीत सिंह रटोल ने बताया कि अस्पताल में 7 मरीज़ों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। मरीज़ों को मुफ़्त दवाइयां दी जा रही हैं और मुफ्त टैस्ट किए जा रहे हैं। जगीर कौर (50), कुलदीप सिंह (50), शिंदो (80), धनुप्रीत कौर (18), सरबजीत कौर (50), रणजीत सिंह (27), सन्नी (30) का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here