''कोरोना'' के संदिग्ध मरीजों को 14 दिन से पहले भी मिल सकती है छुट्टी

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 10:04 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): कोरोना वायरस केस में अब अस्पताल से छुट्टी मिलने की नीति में बदलाव हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस संबंधी नई नीति जारी की है। नए नियमों के मुताबिक अब साधारण मामलों में डिसचार्ज से पहले टैस्टिंग की जरूरत को खत्म कर दिया गया है। यदि मरीज में किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं और हालात सामान्य लगते हैं तो उसे अस्पताल से 10 दिन में भी छुट्टी दी जा सकती है।

छुट्टी मिलने के बाद अब उसे 14 दिन की बजाय 7 दिन होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इस दौरान टेली-कांफ्रेंस द्वारा 14वें दिन मरीज का फॉलो-अप किया जाएगा। ऐसे मरीज, जिनमें कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण या बहुत कम लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें कोविड केयर सैंटर में रखा जाएगा। यहां लगातार उनका तापमान और पल्स ऑकसीमेटरी मानीटरिंग द्वारा जांच होगी। यदि उन्हें 3 दिन तक बुखार नहीं आता और सब सामान्य रहता है तो मरीज को 10 दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। छुट्टी देते समय ऐसे मरीज को 7 दिन होम क्वारंटाइन के लिए कहा जाएगा। छुट्टी से पहले मरीज का आक्सीजन सैचुरेशन 95 प्रतिशत से नीचे जाता है तो उसे डैडीकेटिड कोविड हैल्थ सैंटर लाया जाएगा।

Edited By

Sunita sarangal