Corruption  :  पटवारी और उसका साथी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 08:50 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई मुहिम के अंतर्गत मंगलवार को पटियाला जिले की तहसील राजपुरा के माल हलका शामदो में तैनात पटवारी अशोक कुमार और उसके कारिंदे गुरजीत सिंह को 20,000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के वक्ता ने कहा कि यह केस पटियाला जिले के गांव शेखपुरा राजपूतां के निवासी की तरफ से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंच करके आरोप लगाया कि उक्त पटवारी और उसके साथी ( एजेंट) ने शिकायतकर्ता की जमीन के साथ सम्बन्धित ‘जमाबंदी’ रिकार्ड में संशोधन करने के लिए 20,000 रुपए रिश्वत की मांग की है। 

वक्ता ने आगे कहा कि शिकायत में आरोपों की प्राथमिक जांच के बाद, विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त मुलजिम पटवारी और उसके कारिन्दे को दो सरकारी गवाहों की हाजरी में 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में दोनों मुलजिमों के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो पुलिस थाना, पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकू कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इस केस की ओर जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News