भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई, रिश्वत लेता पटवारी और उसका साथी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 02:51 PM (IST)
डेराबस्सी : पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज डेराबस्सी पटवारखाने पर छापेमारी की है। इस दौरान रिश्वतखोरी के मामले में पटवारी तजिंदर सिंह भट्टी और उसके साथी सुरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक डेराबस्सी निवासी ज्ञान चंद की शिकायत पर पंजाब विजिलेंस की टीम ने डेराबस्सी पटवारखाने में छापेमारी की थी।
Punjab : बुजुर्ग महिला ने नहर में लगाई छलांग, मौके पर SSF टीम ने पहुंच किया रैस्क्यू
इस दौरान पटवारी तजिंदर सिंह भट्टी और उसके साथी सुरिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया। ज्ञान चंद के मुताबिक उसकी जमीन के इंतकाल के बदल में पटवारी ने डेढ लाख रुपए की मांग की थी। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी शिकायतकर्ता के पास है जो उसने विजिलेंस की टीम को सौंप दी है। बता दें कि राज्य की भगवंत मान सरकार लगातार रिश्वतखोरी के खिलाफ गिरफ्तारियां कर रही है, जिसके तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here