पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पटवारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 03:57 PM (IST)

चंडीगढ़:  पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत शुक्रवार को अमृतसर शहर के माल हल्का कोट खालसा में तैनात पटवारी रवि प्रकाश को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  आज यहां यह खुलासा करते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को अमृतसर शहर के न्यू मोहनी पार्क निवासी परमजीत सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो में पहुंचकर अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त पटवारी ने उसके कर्ज की राशि को दुरुस्त  करने के बदले 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी, क्योंकि माल रिकॉर्ड में असली कर्ज 9 लाख रुपये के बजाय गलती से 90 लाख रुपये दर्ज कर दिया गया था। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद अमृतसर रेंज की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने एक जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उक्त पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और विजिलेंस ब्यूरो यूनिट अमृतसर द्वारा इस मामले की आगे जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News