विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 09:10 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर की टीम की तरफ से फरीदकोट के पटवारखाने के एक पटवारी हरप्रीत सिंह को एक किसान से 5 हजार रुपए रिश्वत लेने के दोष के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार किसान जसवीर सिंह निवासी गांव धूड़कोट ने अपनी जमीन किसी और के नाम तबदील करवानी थी जिस पर उक्त पटवारी की तरफ से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। 

जानकारी के अनुसार आखिर यह सौदा कम रकम में होने की सूरत में किसान ने 1 हजार रुपए पटवारी को पहले दे दिए थे जबकि 5 हजार रुपए की रिश्वत और देनी बाकी थी। जब किसान की तरफ से विजिलेंस विभाग के साथ बातचीत की गई तो विजिलेंस विभाग फिरोजपुर के डी.एस.पी कर्मवीर सिंह ने सरकारी गवाहों समेत फरीदकोट के पटवारखाने में उक्त किसान से 5 हजार रुपए रिश्वत लेती पटवारी हरप्रीत सिंह को रंगे हत्थी काबू कर लिया।

Mohit