विजीलैंस ब्यूरो ने 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 12:14 PM (IST)

जालंधर(बुलंद): विजीलैंस ब्यूरो जालंधर रेंज की ओर से एस.एस.पी. दलजिंद्र सिंह ढिल्लों के  दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए आदमपुर के पटवारी नरिंद्र सिंह को शिकायतकर्ता सुखजीत सिंह से 5 हजार रुपए रिशवत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकत्र्ता खेतीबाड़ी का काम करता है। वर्ष 2014 में उसने 7 मरला का प्लाट खरीदा था। जब वे अपने प्लाट में बोर करवाने लगा तो मनजीत कौर नामक महिला ने उसे बोर करने से रोका तो केस अदालत में चला गया जहां से फैसला सुखजीत सिंह के हक में आया। फैसले की कापी लेकर वे पटवारी के पास गया और कहा कि अह इंतकाल उसके नाम करवाया जाए। पर पटवारी ने इसके लिए उससे 10 हजार रुप्ए रिशवत मांगी । 5 हजार रुप्ए मौके पर ही ले लिए व 5 हजार 7 जुलाई को देने तय हुए। इस पर उसने मामले की शिकायत विजीलैंस से कर दी। आज विजीलैंस ने ट्रैप लगाकर रिश्वत लेते पटवारी को काबू कर लिया। इस मौके पर डी.एस.पी. अश्वनी कुमार, सब इंस्पैक्टर भूपिंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह, परमजीत कौर, जुझार सिंह, रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News