रिश्वत लेते नहरी विभाग का पटवारी व जिलेदार गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 02:14 PM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र/ तनेजा/खुराना) : विजीलैंस ब्यूरो के डी.एस.पी. गुरिन्द्रजीत सिंह संधू के नेतृत्व में टीम ने एक किसान से नहरी पानी के नक्के लगाने के नाम पर नहरी विभाग के पटवारी सुखमंदर कुमार व जिलेदार पुरुषोत्तम दास को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर थाना विजीलैंस में केस दर्ज किया गया है। उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार गांव सराएनागा निवासी किसान गुरङ्क्षबदर सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो से शिकायत की थी कि उसने सिंचाई के लिए नहर से नक्के लगाने को नहरी विभाग में अर्जी दी थी। इस काम के लिए नहरी पटवारी सुखमंदर कुमार व जिलेदार पुरुषोत्तम दास द्वारा 30 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। बाद में सौदा 26 हजार में तय हुआ व पहली किस्त के 13 हजार रुपए देने थे। आरोपियों ने जैसे ही किसान से 13 हजार रुपए लिए तो डी.एस.पी. संधू के नेतृत्व में टीम ने उन्हें काबू कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के दफ्तर व घरों की तलाशी ली जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News