करोड़ों का मालिक निकला गिरफ्तार पटवारी, विजिलेंस भी हुई हैरान

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 04:45 PM (IST)

संगरूर : रिश्वत मामले में गिरफ्तार पटवारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार जांच के दौरान यह पटवारी करोड़ों का मालिक निकला। दरअसल, हल्का खनौरी में तैनात पटवारी बलकार सिंह की संपत्ति इतनी ज्यादा सामने आई है, जिससे विजिलेंस भी हैरान है। गौरतलब है कि रिश्वत मामले में गिरफ्तार पटवारी के पक्ष में बाकी पटवारियों ने कलमबंद हड़ताल कर दी थी इसके बाद सी.एम. मान ने उन्हें चेतावनी दी कि जो करना है करें, लेकिन उसके बाद उन्हें कलम देनी है या नहीं, इस पर फैसला सरकार करेगी। 

जांच दौरान अहम खुलासा हुआ है कि पटवारी बलकार सिंह ने अपनी 21 साल की नौकरी के दौरान 54 जगहों पर 55 एकड़ जमीन खरीदी, जिसकी कीमत करोड़ों में है। यही नहीं विजिलेंस के सामने पटवारी द्वारा 1.24 करोड़ से अधिक जमीन खरीदने की भी खबरें आई हैं। सबसे ज्यादा जमीन संगरूर में खरीदी है। इसके अलावा भुटाल कलां, जलूह, गुजरां, बलरां, कलीपुर, हमीरगढ़, मकड़ साहिब, रोडेवाल, घोड़ेनब, भुटाल खुर्द में भी जमीन खरीदी गई है। मामले में आगे की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि सुदर्शन राय निवासी खनौर के साथ हुई धोखाधड़ी के बाद बलकार सिंह के भ्रष्टाचार भंडाफोड़ हुआ था। सुदर्शन के नाम पर खनौरी में 14 कनाल 11 मरले जमीन थी और उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था। घग्गर नदी को चौड़ा करने के लिए उसकी जमीन 2 कनाल 12 मरले  सरकार ने अधिग्रहीत कर ली थी और बाकी 11 कनाल, 19 मरले खनौरी शहर में थी। उसने आरोप लगाया कि वर्ष 2018 में पटवारी बलकार सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस जमीन को हड़पने के लिए फर्जी वसीयत तैयार कर साथी दीपक राज के नाम कर दी गई और पूरे परिवार के झूठे बयान दर्ज किए गए। इस शिकायत की जांच के बाद पटवारी बलकार सिंह का पूरे खेल का भंडाफोड़ हो गया। बता दें कि इस मामले में विजिलेंस ने केस दर्ज कर पटवारी बलकार सिंह और फील्ड लॉ ऑफिसर दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini