जरूरी खबरः पटवारी और ज़िला अधिकारी के पदों के लिए इस तारीख को होगी लिखित परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 04:48 PM (IST)

चंडीगढ़: अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब द्वारा विज्ञापन सं. 01 ऑफ 2021 के द्वारा पटवारी, ज़िला अधिकारी, नहरी पटवारी के 1152 पदों के लिए आवेदनों की माँग की गई थी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा अब 08 अगस्त 2021 को आयोजित की जा रही है। यह जानकारी बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने दी। 

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा के पहले घाषित प्रोग्राम के अनुसार 2 मई 2021 तारीख निश्चित की गई थी जो कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण पंजाब सरकार की कोविड-19 के दिशानिर्देशों के मद्देनज़र स्थगित कर दी गई थी। अब जब कोविड के मामलों की संख्या में कमी दर्ज की गई है तो मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की योग्य नेतृत्व और सरकार की घर-घर रोज़गार देने की नीति के प्रति प्रतिबद्धता के मद्देनज़र बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों की लिखित परीक्षाएं लेने का प्रोग्राम बनाया गया है। जिसके क्रम के तौर पर पटवारी, ज़िला अधिकारी, नहरी पटवारी के 1152 पदों के लिए लिखित परीक्षा अब 08 अगस्त 2021 को आयोजित की जा रही है।

Content Writer

Vatika