मौसम विभाग का बुलेटिन, 48 घंटों में मानसून दे सकता है पंजाब में दस्तक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 05:20 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): पंजाब कृषि विश्व विद्यालय (पीएयू) के मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर उम्मीद जताई है कि अगले 48 घंटों के दौरान मानसून पंजाब में दस्तक दे सकता है। बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि 27 जून को लुधियाना समेत पंजाब के कई शहरों में गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं। 28 जून को तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों ने जानकारी देते कहा कि मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 21 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है। 

सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 56 से 95 और शाम को 26 से 50 फीसदी रहने की संभावना है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को यह भी नेक सलाह दी है कि वह तेज हवाएं के चलने व भारी बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए किसी भी फसल को पानी ना लगाए व ना ही स्पे करें। 


 

Vaneet