10 मार्च को लगेगा अटकलों पर 'विराम', इतिहास रचेगा पंजाब
punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 01:35 PM (IST)
जालंधर/पठानकोट (चांद, आदित्य): पंजाब की सत्ता पर काबिज होने को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों पर 10 मार्च को विराम लगने जा रहा है। इस दिन पंजाब निश्चित रूप से इतिहास रचेगा जिसके तहत आम आदमी पार्टी की चुनौती तथा भाजपा की तिकड़म का जवाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी कार्यशैली तथा प्रतिभा के साथ देंगे।’’ यह शब्द गुरदासपुर पठानकोट लोकसभा हलके के सीनियर कांग्रेसी नेता संदीप चौधरी नॉटी ने कहे।
यह भी पढ़ें : शादी की तैयारियों के बीच बेटी की एक हरकत से चकनाचूर हो गए पिता के सपने
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां 'आप' ने दिल्ली मॉडल को पंजाब की जनता के समक्ष पेश करने की कोशिश की वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार ने सत्ता हासिल करने के लिए सिर-धड़ की बाजी लगा दी थी लेकिन पंजाब की सूझवान जनता मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा चंद दिनों में किए गए बड़े कार्यों को भूलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री ने बिजली के रेट कम करने से लेकर पैट्रोल व डीजल पर स्टेट टैक्स घटाने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों की पैंशन दोगुना करने सहित जनता के हक में कई अहम फैसले लिए हैं जिसके चलते उन पर किसी अन्य राजनीतिक पार्टी का जादू नहीं चल पाया। भले ही चुनाव परिणाम भविष्य के गर्भ में हैं लेकिन इस बार राज्य में कम हुआ मतदान का प्रतिशत कांग्रेस पक्षीय होने का संकेत दे रहा है जिसकी तस्वीर 10 मार्च को साफ होनी तय है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here