हलवारा एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ, ग्लाडा ने जमीन अधिग्रहण के लिए फाइनल किया मुआवजा

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 12:42 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): हलवारा में बनने वाले इंटरनैशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है, जिसके तहत ग्लाडा द्वारा जमीन के मालिकों को मुआवजा देने की घोषणा कर दी गई है। इसकी पुष्टि करते हुए ए.सी.ए. भूपिंद्र सिंह ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गई है, अब कब्जा लेने के लिए किसानों को मुआवजा देने संबंधी नोटिस जारी किए जाएंगे।

इस आधार पर रद्द की गई किसानों की डिमांड
बताया जाता है कि किसानों द्वारा प्रति एकड़ एक करोड़ की डिमांड की जा रही थी लेकिन उसे यह कहकर रद्द किया गया है कि किसान अपनी डिमांड के समर्थन में कोई सेल डीड या एग्रीमैंट पेश नहीं कर पाए। यहां तक कि आसपास के एरिया में पिछले 3 साल में हुई सेल डीड के रेट के हिसाब से भी मुआवजे का आंकड़ा एक करोड़ पर नहीं पहुंच पाया। यही वजह है कि सूचित करने के बावजूद कोई किसान शुक्रवार को ग्लाडा आफिस नहीं पहुंचा और उनकी गैर मौजूदगी में अफसरों द्वारा अवार्ड सुना दिया गया। 

पहले की जाएगी लोन की कटौती
ग्लाडा ने साफ किया है कि जिन लोगों की जमीन पर लोन होगा, उनको कटौती के बाद मुआवजे की अदायगी की जाएगी। इसी तरह कोई विवाद होने पर मुआवजे की राशि अकाऊंट में जमा रखी जाएगी।

अधिग्रहण की प्रक्रिया पर एक नजर
-तहसील रायकोट के गांव एतियाना की 161 एकड़ जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण
लपंजाब यूनिवॢसटी के जरिए सोशल इम्पैक्ट असैसमैंट सर्वे करवाने के लिए 28.2.19 को सैक्शन 4 के तहत जारी किया गया नोटीफिकेशन
लपुनर्वास के लिए मुआवजा देने संबंधी 17.7.19 को सैक्शन 11 के तहत जारी किया गया नोटीफिकेशन
-31.10.19 को की गई लोगों की सुनवाई
-69 लोगों ने दिए एतराज
-एतराज रद्द करने बारे ग्लाडा की रिपोर्ट को सरकार ने 15.11.19 को किया मंजूर
-2.12.19 को जमीन अधिग्रहण के लिए सैक्शन 19 के तहत जारी किया गया फाइनल नोटीफिकेशन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News