जिला प्रशासनिक परिसर में लगी पेंशन अदालत, पेंशनरों ने रखी समस्याएं

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 02:37 PM (IST)

मोहाली : जिला प्रशासनिक परिसर मोहाली में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज)  विराज श्यामकर्ण तिडके के नेतृत्व में पेंशन अदालत लगाई गई। इसमें करीब  53 से अधिक पेंशनरों द्वारा अपनी शिकायत पेश की गई। अलग-अलग विभागों से आए पेंशनरों की शिकायतों को उनके संबंधित विभागों से आए सेक्शन अथॉरिटी/डी.डी.ओ. की उपस्थिति में सुना गया।   

उपस्थित पेंशनरों में से 26 पेंशनरों की शिकायतों को मौके पर संतोषजनक सुनवाई करते हुए उचित मार्गदर्शन दिया गया और बाकी शिकायतकर्ताओं के प्रती-निवेदनों को संबंधित विभाग जो कि मौके पर मौजूद थे को तुरंत हल करने संबंधी आदेश दिए गए। इस मौके पर सी.एम.एफ.ओ. इंदर पाल, ऐ.जी. (ऐ.एंड.ई) पंजाब से आए प्रतिनिधि रचना कुमारी, मैडम शीना, सुखविंदर सिंह और अलगग-अलग विभागों के डी.डी.ओ. स्तर के अधिकारी शामिल थे।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash