राशन पानी लेकर देश-भर के किसान केंद्र सरकार पर 26 को करेंगे चढ़ाई, पढ़ें पूरी Planning

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 11:08 AM (IST)

जालंधर (सोनू): खेती कानूनों के चलते जहां किसान अभी तक पंजाब में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वही अब किसानों की तरफ से 26 और 27 नवंबर को दिल्ली को घेरने की तैयारी चल रही है। किसानों की तरफ से घर-घर और दुकानों पर जा कर लोगों से अपील की जा रही है कि वह उनके साथ दिल्ली चले और साथ ही खाना सामग्री भी इकट्ठी की जा रही है। 

वही दुकानदारों की तरफ से किसानों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि यदि किसान हैं तो वह हैं, यदि किसान नहीं तो वह भी नहीं। इसलिए वह किसानों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस संबंध में जब किसानों के साथ बात की गई तो उनका कहना था कि पंजाब भर से किसान दिल्ली की तरफ 26 और 27 को कूच करेंगे।

अगर उनको रास्ते में रोका जाता है तो वह वहां बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। किसानों का कहना है कि यह धरना अनिश्चित काल के लिए होगा, जिस के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि उनके पास 2 से 3 महीनो का राशन है, जब तक केंद्र सरकार काले खेती कानूनों को रद्द नहीं कर देती, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे और दिल्ली का घेराव् भी जारी रहेगा। 

Tania pathak