क‌र्फ्यू को लेकर संजीदा नहीं लोग,पुलिस ने 60 को पकड़कर ओपन जेल में किया बंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 09:39 AM (IST)

लुधियाना : कोरोना को हराने के लिए लगाए गए क‌र्फ्यू को लोग संजीदगी से नहीं ले रहे हैं। पिछले 2 दिनों से पुलिस ढील का नजायज फायदा उठाना शुरू कर दिया।  लुधियाना में सोमवार अमरपुरा में रहने वाली एक महिला की कोरोना से मौत हुई के बाद लुधियाना पुलिस ने मंगलवार को और सख्ती बढ़ा दी। इससे पहले सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने लाइव होकर सभी को घरों रहने का संदेश दिया था।

पुलिस ने बिना वजह रोड पर निकले 60 लोगों को पकड़ कर अलग-अलग ओपन जेलों में बंद कर दिया। हालांकि देर शाम तक इन लोगों को छोड़ा नहीं गया। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने साफ कर दिया है कि बिना वजह सड़क पर घूमने वाले लोगों को अस्थाई जेल में बंद किया जाएगा। ये चार अस्थायी जेल बहादुर के रोड स्थित न्यू एच.डी. स्कूल, पक्खोवाल रोड स्थित इंडोर स्टेडियम, रखबाग के नजदीक स्थित गुरु नानक स्टेडियम और मोती नगर स्थित वाल्मीकि भवन में बनाई गई हैं। अस्थाई जेलों का सुपरिटेंडेंट इलाके के ए.डी.सी.पी. को लगाया गया है।   

swetha