पंजाब में बने तनाव के बीच घरेलू सामान खरीदने की लगी होड़, पम्पों पर पैट्रोल-डीजल खत्म

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:51 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): भारत पाकिस्तान के बीच बने तनाव के कारण लोगों द्वारा बिना जरूरत तथा बिना किसी कारण में घरेलू सामान खरीदने की होड़ सी लग गई है। जिससे विशेष कर करियाना दुकानदारों के अनुसार उनकी सेल कई गुणा बढ़ गई है। जबकि पैट्रोल पम्पों पर पैट्रोल डीजल समाप्त के बोर्ड लगे तथा बैंक ए.टी.एम.कैश रहित होने शुरू हो गए हैं। जिला प्रशासन बार बार लोगों को अपील कर रहा है कि भयभीत होने की जरूरत नही है तथा जिला प्रशासन द्वारा रात को ब्लैकआऊट केवल अभियान है। परंतु उसके बावजूद लोगों द्वारा जरूरत से अधिक समान की खरीद करना किसी की समझ में नही आ रहा है।

क्या स्थिति है करियाना दुकानों व बडे मॉल की

यदि गुरदासपुर शहर की बड़ी करियाना दुकानों व मॉल की बात करें तो उनकी सेल एक दो दिन में 5 से 10 गुणा अधिक बढ़ गई है। बड़ी दुकानों पर कुछ सामान समाप्त हो गया है जबकि मॉल में भी भारी रश घरेलू करियाना समान खरीदने वालों का भारी रश देखा जा रहा है। इन दुकान व मॉल मालिको का कहना है कि लोग बिना जरूरत के भी समान खरीद रहे है जबकि सामान की किसी तरह की कमी नही है। यदि लोग जरूरत से अधिक सामान खरीदतें जाएंगे तो निश्चित रूप में फिर समस्या पैदा हो सकती है। उन्होने लोगों से अपील की है कि भयभीत होने की जरूरत नही है। यदि लाक डाऊन की तरह समस्या बनेगी या इस बार पाकिस्तान के साथ युद्व लम्बा चलेगा तो वह घरों में राशन सप्लाई करने की व्यवस्था करेंगे।

PunjabKesari

बैंक ए.टी.एम.कैश लैस हुए

यदि बैंकों को दौरा किया जाए तो बैंकों में पैसे जमा करवाने वालों की गिनती नाममात्र है। जबकि पैसे निकालने वालों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बैंक मैनेजरों के अनुसार दोपहर तक ही हमारे पास कैश समाप्त हो रहा है। यह स्थिति किसी भी तरह से ठीक नही है। बैंक में जमा राशि नाममात्र हो रही है। इसी तरह शहर में स्थापित बैंक ए.टी.एम.में से कैश निकालने वालों का प्रतिशत बढ़ जाने से ए.टी.एम.कैश लैस हो रहे हैं। गत दिवस दोपहर तक ही सभी ए.टी.एम.कैश लैस हो गए थे।

PunjabKesari

पैट्रोल पम्पों पर पैट्रोल डीजल समाप्त के बोर्ड लगे

गुरदासपुर शहर व आसपास के पैट्रोल पम्पों पर पैट्रोल व डीजल समाप्त होने के कारण पैट्रोल पम्प मालिकों ने पैट्रोल पम्प बंद कर दिए है। अधिकतर पैट्रोल पम्पों पर नो पैट्रोल डीजल के बोर्ड लगे दिखाई दिए। पैट्रोल पम्प मालिकों को कहना है कि अचानक पैट्रोल डीजल की सेल में उछाल आने से स्टाक निल हुआ। हम इस स्थिति के लिए तैयार नही थे। जल्दी ही नया स्टाक आ जाएगा तथा हम इस संबंधी कोशिश कर रहे हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News