छापेमारी करने पहुंची आबकारी विभाग और पुलिस पर लोगों ने किया हमला, इंस्पेक्टर और कर्मचारी जख्मी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 03:55 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): छापेमारी करने गई आबकारी और टैक्स विभाग की टीम और पुलिस पर हमला करने के चलते मामला दर्ज किया गया है। पुलिस स्टेशन इंचार्ज मनजीत सिंह ने बताया कि आबकारी और कर विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार धारीवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि बलजिन्दर सिंह उर्फ साबा निवासी सोहल घर में शराब का अवैध कारोबार करता है। इस सूचना पर सहायक इंस्पेक्टर सतिन्दरपाल सिंह का नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने जब उक्त के घर छापेमारी की तो वहां मुलजिम की पत्नी मनजीत कौर मिली, जिस को एक कमरे का ताला खोलने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार निर्मल सिंह को मौके पर बुलाया गया परन्तु आरोपी ने कुछ ओर लोगों की मदद के साथ पुलिस पार्टी पर ईंट -पत्थरों के साथ हमला कर दिया, जिस के साथ सुखदेव सिंह आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर और सहायक सब -इंस्पेक्टर सतिन्दरपाल सिंह ज़ख्मी हो गए, आरोपियों ने सरकारी गाड़ियों को भी हानि पहुंचायी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मनजीत कौर पत्नी बलविन्दर सिंह, बलजिन्दर सिंह, रवि, बिल्ला, राजा सभी निवासी सोहल समेत 15 -16 अज्ञात लोगों विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की खोज में छापेमारी की जा रही है। 

Edited By

Tania pathak