पंजाब पुलिसकर्मियों की लोगों ने की छित्तर परेड, मामला जान हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 05:55 PM (IST)

पठानकोट : पंजाब पुलिस के कर्मियों की छित्तर परेड होने की खबर मिली है। पंजाब में शादी समारोह में 10 बजे तक डी.जे. चलाने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि लोगों को परेशानी न हो। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ हुलड़बाज सरकारी आदेशों को ताक पर रखकर अपनी मनमानी करते हैं और ऐसा ही कुछ पठानकोट के एरिना गुलशन पैलेस में देखने को मिला।

दरअसल, बीती रात करीब 2 बजे पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 112 पर शिकायत मिली कि एरिना गुलशन पैलेस में बहुत तेज आवाज में डीजे बज रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब डीजे बंद कराने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हो गए और पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने करीब 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीती रात पुलिस को 112 नंबर पर शिकायत मिली थी कि रात के 2 बजे एरिना गुलशन पैलेस में तेज आवाज में डीजे बज रहा है। जब हमारे कर्मचारी डीजे बंद करवाने गए तो उनके साथ मारपीट की गई। जिसके चलते हमने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और 8 अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News